UPPSC Assistant Professor 2020 Answer Key : UPPSC Assistant Professor की उत्तर कुंजी हुई जारी, डाउनलोड करें ऑब्जेक्शन फॉरमेट

0
154


UPPSC Assistant Professor 2020 Answer Key : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय महाविद्यालयों के विभिन्न विषयों हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की परीक्षा 15/03/2022 को समाप्त हो गई, जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, आयोग द्वारा UPPSC Assistant Professor 2020 Answer Key को जारी कर दिया गया है।

ऐसे में जो भी अभ्यर्थी अपनी उत्तर कुंजी को डाउनलोड करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमारे द्वारा दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं, अभी तक इसके रिजल्ट के बारे में कोई भी सूचना आधिकारिक तौर पर पेश नहीं की गई है।

UPPSC Assistant Professor 2020 Answer Key
UPPSC Assistant Professor 2020 Answer Key

यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020 – संक्षिप्त विवरण

  • भर्ती का नाम: यूपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2020
  • भर्ती बोर्ड का नाम: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)
  • पद का नाम: असिस्टेंट प्रोफेसर
  • पदों की संख्या: 128 पद
  • विज्ञापन संख्या: 02/2020

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेेेदन की शुरुआत: 24 नवम्बर 2020
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़: 21 दिसम्बर 2020
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म री-ओपन: 16 फरवरी 2022
  • रजिस्ट्रेशन तथा परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि: 28 फरवरी 2022
  • फॉर्म पूरा करने की अंतिम तिथि: 03 मार्च 2022
  • परीक्षा तिथि: 15 मार्च 2022
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 08/03/2022
  • उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि : 23/04/2022

आवेदन फीस

आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –

  • जनरल/ओबीसी: 105/- रुपये
  • EWS: 105/- रुपये
  • एससी/एसटी: 65/- रुपये
  • दिव्यांग: 25/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड: शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है।

आयु सीमा – 01/07/2020

इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयुसीमा के मानदंडों का पालन करना होगा –

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

UPPSC Assistant Professor 2020 Re Open – भर्ती का विवरण

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 24 नवम्बर 2020 को जारी किया था लेकिन भर्ती कोर्ट में जाने के कारण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बंद कर दिया गया था। अब आयोग ने फिर से इस भर्ती पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। भर्ती से सम्बंधित और अधिक जानकारी के लिए री-ओपन नोटिस पढ़ें।

योग्यता

इस भर्ती हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-

  • 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और द्वितीय श्रेणी के अंकों के साथ बैचलर डिग्री।
  • नेट / एसएलईटी / पीएचडी परीक्षा उत्तीर्ण।

UPPSC Assistant Professor 2020 – विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण

विषय का नाम जनरल ईडब्ल्यूएस ओबीसी एससी एसटी कुल पद
इकोनॉमिक्स S-3/01 01 00 01 00 03 05
इतिहास S-3/02 03 00 00 02 01 06
उर्दू S-3/03 02 00 00 00 00 02
अंग्रेजी S-3/04 04 01 02 00 03 10
गणित S-3/05 07 00 00 00 00 07
गृह विज्ञान S-3/06 01 00 00 00 00 01
जूलॉजी S-3/07 04 01 00 00 00 05
फिलोसॉफी S-3/08 00 00 01 00 00 01
भूगोल S-3/09 02 00 00 01 01 04
भौतिक विज्ञान S-3/10 02 00 00 00 00 02
साइकोलॉजी S-3/11 02 01 00 01 01 05
रसायन विज्ञान S-3/12 02 00 00 01 01 04
राजनीति विज्ञान S-3/13 03 00 01 01 03 08
बॉटनी S-3/14 10 01 00 01 01 13
कॉमर्स S-3/15 08 01 00 11 01 21
शिक्षा S-3/16 03 00 02 00 00 05
सोशियोलॉजी S-3/17 12 02 00 00 01 15
संस्कृत S-3/18 05 00 00 02 01 08
हिंदी S-3/19 05 01 00 00 00 06

UPPSC Assistant Professor 2020 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आधिकारिक वेबसाइट के बायीं तरफ नीचे “Click here to View Key Answer Sheet” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आप जिस भी सेट की आंसर की को डाउनलोड कर सकते है।
  • पीडीएफ में आपको एक लिंक भी दिखेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब उम्मीदवारों की उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।

ऑब्जेक्शन फॉरमेट से संबंधित कुछ सूचना

प्रवक्ता राजकीय डिग्री कॉलेज (स्कीनिंग) परीक्षा-2020 जो दिनांक 15 मार्च 2022 को आयोजित की गयी थी. से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रकारक अर्थशास्त्र, इतिहास, उर्दू अंग्रेजी, गणित, गृहविज्ञान, जतुविज्ञान, दर्शनशास्त्र, भूगोल, भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, रसायन विज्ञान, राजनीति शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, संस्कृत एवं हिन्दी विषय ( सामान्य अध्ययन सहित ) की चारों सीरीज ( A,B,C & D ) की प्रश्नपुस्तिकाओं की उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर दिनांक 29 अप्रैल 2022 तक उपलब्ध है।

इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि वे आयोग द्वारा वेबसाइट पर प्रदर्शित उत्तर कुंजी को देख ले और यदि कोई विसंगति उन्हें प्रतीत होती है, तो इस सम्बन्ध में अपना प्रत्यावेदन संगत साक्ष्य सहित दिये गये प्रारूप पर अनिवार्यता भिन्न-भिन्न विषयों हेतु. • अलग-अलग आयोग को एक ही बन्द लिफाफे में जो परीक्षा नियंत्रक अतिगोपन-5 अनुभाग, उ०प्र० लोक सेवा आयोग, प्रयागराज को सम्बोधित हो डाक द्वारा अथवा आयोग के काउन्टर पर दिनाक 30 अप्रैल 2022 के साथ 5.00 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपलब्ध करा सकते हैं।

बिना साक्ष्य के प्राप्त / अपठनीय एवं असगत साक्ष्य वाले प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। प्रत्यावेदन प्राप्ति की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2022 है। उक्त तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त प्रत्यावेदन पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, इसके अलावा हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here