NFR Bharti 2022: 5636 अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन @nfr.indianrailways.gov.in

0
113


उत्तर सीमांत रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), ने अपनी वेबसाइट यानी nfr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. 


Updated:
Jun 2, 2022 15:40 IST

Railway Jobs 2022

Railway Jobs 2022

NFR Bharti 2022: उत्तर सीमांत रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी), ने अपनी वेबसाइट यानी nfr.indianrailways.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. अप्रेंटिस पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 30 जून 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार पात्रता, अनुभव, चयन मानदंड और अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देख सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:
NFR अप्रेंटिस आवेदन पत्र की प्रारंभिक तिथि – 01 जून 2022
NFR अप्रेंटिस आवेदन पत्र की अंतिम तिथि – 30 जून 2022

NFR अप्रेंटिस 2022 रिक्ति विवरण:

डिवीज़न/वर्कशॉप का नाम

रिक्तियां

Lumding (LMG), S&T/वर्कशॉप/ MLG (PNO) & ट्रैक मशीन/MLG

1140

न्यू बोंगईगांव वर्कशॉप (NBQS) & EWS/BNGN

1110

कटिहार (KIR)& TDH वर्कशॉप

919

डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (DBWS)

847

रंगिया (RNY)

551

तिनसुकिया (TSK)

547

अलिपुर्दुअर (APDJ)

522

कुल

5636

NFR अप्रेंटिस 2022 पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष (10 + 2 परीक्षा प्रणाली के तहत) होना चाहिए.
नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग या नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग / स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा जारी प्रोविजनल सर्टिफिकेट द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (आईटीआई) भी होना आवश्यक है.

आयु सीमा:
15 से 24 वर्ष

NFR अप्रेंटिस 2022 चयन प्रक्रिया:
चयन तैयार की गई योग्यता सूची (व्यापार वार) के आधार पर होगा. प्रत्येक इकाई में मेरिट सूची मैट्रिक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.

NFR अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन दस्तावेजों के साथ 01 जून से 30 जून 2022 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से निम्नानुसार आवेदन जमा कर सकते हैं:
1. NFR की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in पर जाएं.
2. ‘सामान्य जानकारी’ सेक्शन पर जाएँ और फिर ‘रेलवे भर्ती सेल GHY’ पर जाएँ
3.ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
4.अपना विवरण भरें और फॉर्म भरें.

आवेदन शुल्क:
रु. 100/- यूआर/ओबीसी पुरुष के लिए

Jagran Play

रोमांचक गेम्स खेलें और जीतें एक लाख रुपए तक कैश



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here