MP Board Result 2022 Toppers List: 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट यहां देखें

0
201


MP Board Result 2022 Toppers List: बता दें कि नैन्सी दुबे और सुचिता पांडे ने मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं के परिणाम 2022 में टॉप किया है. दोनों छात्र 500 में से 496 अंकों के साथ पहली स्थान साझा कर रहे हैं. आयुष मिश्रा और पार्थ नारायण ने 495 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. आइए देखते पूरी टॉपर्स की लिस्ट.

MP Board Result 2022 Toppers List: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम आज (29 अप्रैल) जारी हो गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.

एमपी बोर्ड (MP Board) की ओर से लगभग 18 लाख छात्रों के परिणाम की घोषणा की गई है. परिणाम आज (29 अप्रैल) दोपहर 1 बजे जारी किया गया. एमपी बोर्ड की ओर से पिछले साल 2021 में रिजल्ट के दौरान टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं कि गई थी. हालांकि, साल 2020 और उससे पहले के सालों में टॉपर्स के नाम जारी किए गए थे.

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट की घोषणा कर दी गई है. 10वीं में छतरपुर की छात्रा नैंसी दुबे ने 500 में से 496 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया है. वहीं 12वीं में रहली सागर की छात्रा इशिता दुबे ने 500 में से 480 अंक लाकर किया प्रथम स्थान हासिल किया है.

एमपी बोर्ड 12वीं मैथ्स साइंस टॉपर्स लिस्ट

प्रथम- प्रगति मित्तल (श्योपुर)- 494

दूसरे- लक्षदीप धाकड़ (गुना)- 491

तीसरे- आयुष तिवारी (भिंड)- 490

तीसरे- वेदिका विश्वकर्मा (बरेली रायसे)- 490

एमपी बोर्ड 12वीं साइंस-बायो टॉपर्स लिस्ट

प्रथम- दिव्यता पटेल (शाजापुर)-491

प्रथम- लवली राजा परमार (पृथ्वीपुर निवाड़ी)- 491

दूसरे- रितु प्रजापति (दतिया)- 488

तीसरे- आयुषी शुक्ला (दमोह)- 487

MP Board 12th result 2022: आर्ट्स के टॉपर्स

प्रथम इशिता दुबे (रहली सागर)-480

दूसरे-रोशिता सिंह (रीवा)-479

दूसरे-अनुजा दीक्षित (रतलाम)-479

तीसरे-सजल जैन (इंदौर)-478

MP Board 12th result 2022: कॉमर्स के टॉपर्स

प्रथम- खुशबू शिवहरे (मुरैना)- 480

प्रथम- हर्षिता पांडे (खरगौन)- 480

दूसरा- श्रुति उपाध्याय (उज्जैन)- 479

दूसरा- कशिश बलेजा (इंदौर)- 479

तीसरा- नीलम थडानी (बैरागढ़, भोपाल)- 478

MP Board toppers list 2022

MP Board Toppers 2022

 

MP Board toppers

 

MP Board Result 2022 toppers list

2021 में टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई

बता दें कि एमपी बोर्ड 2021 की परीक्षा का रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तय किया गया था. इसी वजह से पिछले साल 2021 में एमपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई थी.

साल 2020 के टॉपर्स

हालांकि, साल 2020 के परीक्षा परिणाम में एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में खुशी सिंह ने टॉप किया था. उन्होंने कुल 500 में से 486 अंक प्राप्त किए थे. वहीं, एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं के टॉपर्स की, तो वर्ष 2020 में अभिनव शर्मा के साथ-साथ 15 अन्य छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया था.



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here