Chhattisgarh Board Result 2022 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का इंतजार लगभग साढ़े 6 लाख छात्रों को है. बता दें शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 12वीं में 2,93,685 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

Chhattisgarh Board Result 2022
Chhattisgarh Board Result 2022 Date: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह एक साथ जारी किया जा सकता है. सभी तैयारियां इसके लिए पूरी कर ली गई हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में शामिल स्टूडेंट रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर पाएंगे. छात्रों को परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए रिजल्ट जारी होने के बाद रोल नंबर और जन्मतिथि भरकर सब्मिट करना होगा, इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
कॉपियों की चेकिंग को लेकर सख्त
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि नतीजे मई के दूसरे सप्ताह या तीसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड की ओर से कॉपियों की चेकिंग को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. पिछले साल छत्तीसगढ़ बोर्ड कोरोना के चलते 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं परंपरागत तरीके से आयोजित नहीं कर सका था.
Chhattisgarh Board Result 2022: कोई तारीख जारी नहीं की गई
बता दें बोर्ड की तरफ से अभी कोई तारीख जारी नहीं की गई है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने पिछले साल परीक्षा न होने के कारण 10वीं और 12वीं की मेरिट और टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cgg.nic.in पर देख सकते हैं.
Chhattisgarh Board Result 2022 Date: ऐसे करें चेक
Step 1: सबसे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step 2: फिर होमपेज पर ‘सीजीबीएसई कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: उसके बाद अपना रोल नंबर एवं कैप्चर कोड डालें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step 4: सीजीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.
लाखों छात्र कर रहें रिजल्ट का इंतजार
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट का इंतजार लगभग साढ़े 6 लाख छात्रों को है. बता दें शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 12वीं में 2,93,685 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इनमें से 2,89,808 परीक्षार्थी रेग्यूलर हैं और 3617 प्राइवेट स्टूडेंट्स हैं.
वहीं 10वीं बोर्ड में 3,800,27 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं. इनमें से 3,77,677 रेग्यूलर एवं 2,360 प्राइवेट कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हैं. पूरे प्रदेश में रायपुर जिले से सर्वाधिक छात्रों ने 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है. इनकी संख्या कुल संख्या लगभग 55 हजार है.

रोमांचक गेम्स खेलें और जीतें एक लाख रुपए तक कैश